Home झारखण्ड कृषि मेला सह प्रदर्शनी में उमड़ा किसानों का जनसैलाब
झारखण्डराज्य

कृषि मेला सह प्रदर्शनी में उमड़ा किसानों का जनसैलाब

Share
Share

धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा बुधवार को आयोजित विशाल जिला स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

इसमें जिले के गोविंदपुर, धनबाद, तोपचांची, बाघमारा, बलियापुर, कलियासोल, निरसा, पूर्वी टुंडी, एगारकुंड सहित विभिन्न प्रखंडों से आए हजारों की संख्या में‌ किसानों ने अपने उत्पादों के साथ उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि कृषि मेला सह पदर्शनी का उद्देश्य किसानों के समग्र विकास के लिए किया गया है। उनके ज्ञानवर्धन के साथ उत्कृष्ट कृषि उत्पादों का प्रदर्शन करने का प्लेटफॉर्म मिला है। किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और उनकी समस्याओं का सीधा समाधान करना भी इसका उद्देश्य है।

उन्होंने कहा प्रदर्शनी में सॉइल टेस्टिंग के तीन एवं दो मिनी लैब भी हैं। जहां किसानों को खेती और उत्पाद बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन मिला है। किसानों को मोडर्न खेती के साथ जैविक खेती के बारे में भी बताया गया है।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी डॉ अभिषेक मिश्र ने मंच से किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी हर छोटी-बड़ी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना और उन्हें हर संभव सरकारी लाभ पहुंचाना है।

मेले के दौरान किसानों ने सिंचाई, खाद की उपलब्धता और आधुनिक उपकरणों से जुड़ी अपनी समस्याओं से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया। उप विकास आयुक्त ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और किसानों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त सन्नी राज, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर अभिषेक मिश्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी उषा किरण, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बड़की बौआ की टीम बनी विजेता

धनबाद । देवान क्लब बागदाहा (राजगंज) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल...

विभिन्न राजस्व ग्रामो में हो रहे शिविर का समापन।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार मछियारा को...

आर्म्स लाइसेंस धारी को आर्म्स एवं आर्म्स लाइसेंस का कराना होगा भौतिक सत्यापन

सत्यापन के बाद रसीद लेकर आर्म्स को करना होगा थाना में जमा...