हंटरगंज (चतरा) : जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के तिलहेत पंचायत अंतर्गत एकतारा गांव में सोमवार दोपहर खेत में स्थित कुएं से एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। शव को ग्रामीणों ने दोपहर करीब 2 बजे देखा और हंटरगंज थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हंटरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला ।मृतक की पहचान क़ुब्बा निवासी बैजू भुईयां के 55 वर्षीय पुत्र दशरथ भारती के रूप में हुई है। वे 10 दिन से घर से गायब था।दरअसल, ग्रामीणों ने खेतों की ओर से बदबू आने पर कुएं में झांककर देखा तो एक तैरता हुआ व्यक्ति का शव मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस दी। मृतक के पुत्र संतोष भारती ने बताया 23 अक्टूबर की शाम को मेरे पिता जी घर से निकले थे ,लेकिन उसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे। परिवार और ग्रामीण लगातार उनकी खोजबीन में जुटे थे। पुत्र ने आगे बताया कि आसपास के रिश्तेदारों और इलाकों में भी काफी खोजबीन की,परंतु कही कुछ पता नहीं चल सका ।आज दोपहर करीब 2 बजे एकतारा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आपके पिता का शव कुएं में तैर रहा है। हालांकि परिजनों ने किसी पर शक संदेह नहीं जताई और पोस्टमार्टम करवाने से साफ इनकार कर दिया।
                                                                        
                            
                            
                                
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment