बेड़ो । रांची जिला के बेड़ो प्रखंड के जामटोली गांव में रविवार को एक कुएं से स्थानीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ।जिससे आस – पास के क्षेत्र में दहशत हैं।स्थानीय ग्रामीणों सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में हैं।लोगों में अनहोनी इस प्रकार की घटना से डर हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 38 वर्षीय बुधराम उरांव (पिता स्व. सुका उरांव) के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि बुधराम बीते सोमवार की शाम घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन भी की।लेकिन, कोई पता नहीं चला।लापता होने के करीब छह दिनों बाद उसका शव गांव के ही एक कुएं में मिला।जिससे परिजनों एवं स्थानीय लोगों में शोक की लहर हैं।
यह एक दु:खद घटना हैं,जिससे संपूर्ण परिवार उजड़ गया।ज्ञात हो कि बुधराम की पत्नी अनिता कच्छप का निधन दो साल पहले ही हो गया था और अब बुधराम की संदिग्ध मौत से उनके दो छोटे – छोटे बच्चे, बेटा मोहित कच्छप और बेटी खुशी कुमारी, अनाथ हो गए हैं। बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता हैं एवं ग्रामीणों में दुःख हैं।
घटना की जानकारी होने पर बेड़ो पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची एवं पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जबकि,यह आत्महत्या हैं अथवा हत्या अभी तक रहस्य बना हुआ है।
ग्रामीणों में असुरक्षा को लेकर आक्रोश हैं।वहीं बेड़ो प्रखंड में आपराधिक व संदिग्ध घटनाओं में वृद्धि होने से लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड में आए दिन ऐसी दु:खद घटनायें होती रहीं हैं।लोगों की पुलिस प्रशासन से मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और मौत के कारणों का जल्दी ही खुलासा हो।
Leave a comment