धनबाद : कोयलांचल श्रमिक सहयोग समिति लिमिटेड धनबाद के पदाधिकारियों ने सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से रविवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के आवास पर मुलाकात की एवं उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।मौके पर क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए रोजगार मुहैया कराने मांग को लेकर पत्र सौंपा।
विधायक शत्रुघ्न महतो के द्वारा आश्वासन दिया गया कि क्षेत्र में आकर जन समस्याओं का निरीक्षण करेंगे एवं उसका यथासंभव समाधान करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास रहेगा मजदूरों को रोजगार मिलें।जिससे वे अपने परिवार का भरण – पोषण करने में सक्षम हो।
इस दौरान मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष बिरेंद्र पासवान, समिति के मंत्री (सचिव) पिंटू कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, कार्यकारिणी सदस्य गीता देवी एवं निरुपमा देवी,उषा देवी, बिंदिया देवी,पुनम देवी,ममता देवी, बबिता कुमारी, अनिता कुमारी, रेखा देवी,मंजय कुमार,बबलू कुमार,जयराम कुमार, अमित कुमार यादव, चंदन कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार , सुरज कुमार,बिजय कुमार, देवनंद कुमार, रौनक कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में मजदूर सदस्य उपस्थित रहें।
Leave a comment