धनबाद । मंगलवार को आजसू छात्र संघ के पी.के रॉय महाविद्यालय अध्यक्ष विक्की कुमार के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ कविता सिंह से बोनाफाइट प्रमाण पत्र शुल्क न्यूनतम करने की मांग की गई। विक्की कुमार ने बताया कि पहले बोनाफाइट शुल्क मात्र 10 रुपया था। जिसमें वृद्धि कर वर्तमान में 100 रुपया कर दिया गया है। बोनाफाइट छात्र छात्रवृति के लिए लेते है और यह ऐसे छात्र लेते है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है। बोनाफाइड शुल्क में बढ़ोतरी होने के कारण छात्र – छात्रा बोनाफाइट लेने से वंचित हो रहे है। महाविद्यालय में भारी संख्या में ऐसे छात्र – छात्रा है, जो अपनी पढ़ाई छात्रवृति के माध्यम से पूरी करते है। छात्रवृति ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र लेते है, जो कि आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होते है।
महाविद्यालय अध्यक्ष विक्की कुमार ने प्राचार्य से अनुरोध कर छात्र हित को ध्यान में रखते हुए शुल्क में की गई बढ़ोतरी को न्यूनतम करने का निवेदन किया।साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रहित में की गई मांग खारिज होती हैं, तो आजसू छात्र संघ आंदोलन के लिए विवश होगी।
पूरे मामले को प्राचार्य ने गंभीर पूर्वक सुनने के पश्चात् बोनाफाइट शुल्क को अति शीघ्र न्यूनतम करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भोला पासवान, आकाश पांडेय, विकाश महतो, रवि रवानी, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment