Home झारखण्ड बोनाफाइड शुल्क न्यूनतम करने की मांग
झारखण्डराज्य

बोनाफाइड शुल्क न्यूनतम करने की मांग

Share
Share

धनबाद । मंगलवार को आजसू छात्र संघ के पी.के रॉय महाविद्यालय अध्यक्ष विक्की कुमार के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ कविता सिंह से बोनाफाइट प्रमाण पत्र शुल्क न्यूनतम करने की मांग की गई। विक्की कुमार ने बताया कि पहले बोनाफाइट शुल्क मात्र 10 रुपया था। जिसमें वृद्धि कर वर्तमान में 100 रुपया कर दिया गया है। बोनाफाइट छात्र छात्रवृति के लिए लेते है और यह ऐसे छात्र लेते है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है। बोनाफाइड शुल्क में बढ़ोतरी होने के कारण छात्र – छात्रा बोनाफाइट लेने से वंचित हो रहे है। महाविद्यालय में भारी संख्या में ऐसे छात्र – छात्रा है, जो अपनी पढ़ाई छात्रवृति के माध्यम से पूरी करते है। छात्रवृति ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र लेते है, जो कि आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होते है।
महाविद्यालय अध्यक्ष विक्की कुमार ने प्राचार्य से अनुरोध कर छात्र हित को ध्यान में रखते हुए शुल्क में की गई बढ़ोतरी को न्यूनतम करने का निवेदन किया।साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रहित में की गई मांग खारिज होती हैं, तो आजसू छात्र संघ आंदोलन के लिए विवश होगी।
पूरे मामले को प्राचार्य ने गंभीर पूर्वक सुनने के पश्चात् बोनाफाइट शुल्क को अति शीघ्र न्यूनतम करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भोला पासवान, आकाश पांडेय, विकाश महतो, रवि रवानी, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

20 हजार से अधिक छात्रों को मिला साइकिल वितरण योजना का लाभ

उपायुक्त की पहल पर विगत 2 वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वित्तीय...

2240 को स्वेटर सहित 3440 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

“आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” : सेवा का अधिकार...

छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित जानकारी दी गई

महिला थाना चतरा द्वारा छात्राओं को लैंगिक अपराध, डायल 112, साइबर हेल्पलाइन...

चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद, तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पाकुड़ । मोटरसाइकिल चोरी मामले में पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली।पुलिस...