कतरास : भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा के नेतृत्व में धनबाद जिला सहायक सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार से मिलकर कतरास क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की गई।उन्होंने कहा कि एक लाख की आबादी को सुलभ उपचार की सुविधा उपलब्ध करने के लिए जोगता स्वास्थ्य केंद्र को सक्रिय करने की जरूरत है।जैसे पुरुष चिकित्सक की पदस्थापना,पुरुषों के सभी बीमारियों का अनुभवी चिकित्सकों द्वारा इलाज,महिला चिकित्साको की पदस्थापना, कुत्ता के काटने पर इलाज के लिए सूई,सांप काटने पर जहर समाप्त करने की दवा एवं उपचार की व्यवस्था,इंजरी लिखने, इलाज की 24 घंटा की व्यवस्था कराने की मांग की गई।शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष महेश पासवान,राजेश स्वर्णकार, श्याम किशोर कल्लू,कुंदन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।ज्ञात रहें कि अगर 15 दिनों के अंदर सारी सुविधा मुहैया नहीं करायी जाती है,तो आंदोलन करेंगे।
Leave a comment