एरिया 3 कार्यालय में मौन रख दिवंगत कर्मी को दी गई श्रद्धांजलि
कतरास । जोगीडीह कोलियरी के बीसीसीएल भुचका बाउरी का कार्य के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी , आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस दौरान परिजनों ने शव को कार्यालय में रख नियोजन के लिए प्रदर्शन किया।इसकी सूचना धनबाद सांसद ढुलू महतो व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो को मिली।जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद सांसद के निर्देश पर बाघमारा विधायक ने तत्काल दूरभास के माध्यम से एरिया 3 के जीएम से बात किया और संबंधित घटना की जानकारी देते हुए प्रावधान के तहत तत्काल आश्रित को नियोजन देने का निर्देश दिया।तदोपरांत सफल वार्ता के बाद बाघमारा विधायक व यूनियन पदाधिकारियों ने मृतक के पुत्र को औपबंधिक नियोजन प्रपत्र सौंपा।सांसद व विधायक की इस पहल से परिजनों को आर्थिक सहायता मिलेगी और वे अपने जीवन को आगे बढ़ाने में सक्षम हो पाएंगे।
Leave a comment