Home झारखण्ड जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त
झारखण्डराज्य

जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त

Share
Share

समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

धनबाद । शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।

जनता दरबार में मदनडीह बांसजोडा से आए पंकज कुमार ने बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा रैयती जमीन पर जबरन उत्खनन एवं ओबी डंप करने की शिकायत की। तोपचांची से आए विजय कुमार महतो ने गंभीर बीमारी से पीड़ित हेतु चिकित्सा सहायता राशि हेतु उपायुक्त को आवेदन सौंपा, उपायुक्त ने इस मामले में सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री गंभीर योजना का लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा जमीन विवाद, रैयती जमीन की म्यूटेशन करने, पति द्वारा मारपीट करने, बीपीएल कोटे में एडमिशन, सरकारी कुआ जाने के रास्ते को अवरूद्ध करने, ओबीसी प्रमाण बनाने, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने, सड़क निर्माण, रास्ता से अवैध कब्जा हटाने समेत समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत से अवगत हुए।

उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अपराधियों के प्रति धनबाद पुलिस की कार्रवाई का दिखा असर

सितंबर माह में विभिन्न 18 कांड के कुल 22 अभियुक्तों को न्यायलय...

कुटुम्बश्री संस्थान के सी.ओ.ओ. ने उपायुक्त से की मुलाकात

अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित लोगों के लिए रोजगार के अवसरों को...