Home झारखण्ड उपायुक्त ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं शुरू करने हेतु की बैठक
झारखण्डराज्य

उपायुक्त ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं शुरू करने हेतु की बैठक

Share
Share

निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा जलापूर्ति हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिए निर्देश

सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ओटी, आईसीयू, कैथलैब जल्द से जल्द करें प्रारंभ – उपायुक्त

धनबाद । शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं शुरू करने हेतु व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक, प्रिंसिपल तथा कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सभी सुविधाए शुरू करने को लेकर डेडीकेटेड बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति, एसएनएमएमसीएच के पूरे परिसर में जमीन मापी कर बाउंड्री वॉल निर्माण, साफ सफाई, तालाब निर्माण तथा सौंदर्यीकरण, बिल्डिंग के लिफ्ट शुरू करने समेत विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने निर्वाध बिलजी आपूर्ति नही होने के कारण मशीन अधिष्ठापन में आ रही समस्याओं को दूर करने को लेकर विद्युत विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर निगम के पदाधिकारी तथा पीएचइडी के पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए।

इसके अलावा एसएनएमएमसीएच के पूरे परिसर को सुरक्षित रखने हेतु चारो ओर नक्शे के अनुरूप बाउंड्रीवॉल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अतिक्रमण को हटाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा की एसएनएमएमसीएच परिसर में खाली पड़े जगहों में तालाब निर्माण का प्लान करें, साथ हीं जो पूर्व में तालाब हैं उसका सौंदर्यीकरण करने का एस्टीमेट बनाएं। उन्होंने कहा की सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ओटी, आईसीयू, सभी तरह के जांच जल्द से जल्द शुरू की जाएगी इसके लिए सभी कार्यकारी एजेंसी तथा अस्पताल प्रबंधन आपसी समन्वय स्थापित कर जनमानस के हित में कार्य करें।

मौके पर एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक, प्रिंसिपल, नोडल पदाधिकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, भवन प्रमंडल के पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

भगोड़े प्रिन्स खान गिरोह के 12 गुर्गे गिरफ्तार

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भगोड़े प्रिन्स खान गिरोह के 12...

सदर अस्पताल में 11 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन संपन्न

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की पहल पर धनबाद...

सदर अस्पताल को एसबीआई ने प्रदान की एम्बुलेंस

धनबाद । स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के...