धनबाद । 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर, धनबाद जिला प्रशासन के सहयोग से राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में NIELIT के अध्ययन केंद्र का उद्घाटन धनबाद के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा किया गया।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कौशल-आधारित शिक्षा को सुदृढ़ करने तथा डिजिटल इंडिया के विज़न को आगे बढ़ाने की दिशा में NIELIT Ranchi ने 8 जनवरी 2026 को Government Polytechnic Dhanbad के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत धनबाद में डिजिटल साक्षरता एवं उभरती प्रौद्योगिकियों (Emerging Technologies) से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम निःशुल्क संचालित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों एवं युवाओं के कौशल विकास तथा उनकी रोज़गार-योग्यता को बढ़ावा मिलेगा।
मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार,उप विकास आयुक्त सन्नी राज, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे,नगर आयुक्त आशीष गंगवार, धनबाद पॉलिटेक्निक के प्राचार्य राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
Leave a comment