Home झारखण्ड उपायुक्त ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण
झारखण्डराज्य

उपायुक्त ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण

Share
Share

एएनएम की बहाली, भवन की मरम्मती, प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी समेत बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

धनबाद । शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी आदित्य रंजन ने दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपकेन्द्र) की विस्तार से जानकारी ली। सीएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि ओपीडी, एनसीडी, गर्भवती महिलाओं को सम्पूर्ण जांच व प्रसव से पूर्व तथा प्रसव के बाद अन्य जरुरी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है।

इस दौरान सीएचओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एएनएम की कमी के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया। इसके अलावा आवश्यकताओं के अनुरूप फर्नीचर समान, विभिन्न प्रकार के किट, आधारभूत संरचना, योग करने हेतु शेड निर्माण की आवश्यकता से भी उपायुक्त को अवगत कराया।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने एएनएम के रिक्त पड़े पदों पर बहाली को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बिल्डिंग रिनोवेशन करने, आधारभूत संरचना करने, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, सभी खिड़कियों में नेट लगाने, आवश्यकता के अनुसार फर्नीचर निर्माण करने, ईसीजी मशीन लगाने, डिलीवरी किट उपलब्ध कराने, परिसर के चारों ओर उनकी झाड़ियां की साफ सफाई करने, योग करने हेतु शेड निर्माण करने एवं वॉल पेंटिंग कर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन एवं डीएमएफटी की टीम को दिए।

साथ हीं सीएचओ को डिलीवरी की संख्या बढ़ाने सर्विस इंप्रूव करने के साथ-साथ जो भी सुविधा उपलब्ध है उसके रखरखाव करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दवाओं की उपलब्धता की लिस्ट बोर्ड पर प्रकाशित करने, नागरिक सुविधाओं का ध्यान रखते हुए अच्छी से अच्छी व्यवस्था देने हेतु निर्देशित किया।

मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीपीएम नीरज यादव के अलावा सीएचओ एवं डीएमएफटी की टीम मौजूद रही।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कांग्रेस छोड़ अजय महतो अपने साथियों संग जेएलकेएम में हुए शामिल

धनबाद/रांची । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वार्षिक अधिवेशन में युवा मोर्चा...

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की सदस्य आर्या सिंह ने मनाया अपना 15वाँ जन्मदिन

मंगलमय शुभकामनाओं के साथ मिलती रहीं बधाईयां नई दिल्ली । आर्या ग्रुप...

बीसीसीएल बिजली सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

संगठन निर्माण कर पंचायत स्तर पर कार्य करने की योजना बौआ कला...