Home झारखण्ड उपायुक्त ने की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी की समीक्षा
झारखण्डराज्य

उपायुक्त ने की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी की समीक्षा

Share
Share

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें उपायुक्त ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2025 की समीक्षा की। जिसमें बीमाकृत क्षेत्रफल डेटा को अंतिम रूप दिया गया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने चना, सरसों एवं आलु के लिए हुए बीमाकृत क्षेत्रफल का अनुमोदन किया। जबकि गेहूं के क्षेत्रफल में त्रुटि मिलने पर उसमें आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि रबी 2024-25 में धनबाद जिले में गेहूँ, चना एवं राई-सरसों फसलों का बीमा के लिए आच्छादित कुल क्षेत्रफल 6228 हेक्टेयर है। जिसमें गेहूँ के लिए 2035, चना 901 एवं राई-सरसों के लिए 3292 हेक्टेयर क्षेत्रफल है।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी अरूण कुमार, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, बजाज आलियांज के राघवेन्द्र सिंह, धनबाद डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक के बिनय कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रामकलानी ओपी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

कतरास । रामकलानी ओपी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति...

रैयतों की समस्या का एक महीने में होगा निराकरण – सभापति

जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने से सरकार को हुआ है राजस्व का...

सदर अस्पताल में सोमवार को रहेंगे मनोरोग व ईएनटी स्पेशलिस्ट के साथ फिजियोथेरेपिस्ट

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर सोमवार...