Home झारखण्ड उपायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा.
झारखण्डराज्य

उपायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा.

Share
Share

उपायुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य केंद्रों में कम प्रसव होने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी

सभी सीएचसी में कैंटीन स्थापित करने का दिया निर्देश, तोपचांची में शुरू किया जाएगा ट्रॉमा सेंटर

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने पाया कि बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची व टुंडी के स्वास्थ्य केंद्रों में हर महीने बहुत कम प्रसव किए गए हैं। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी एमओआईसी को इस पर विशेष ध्यान केंद्रित कर प्रसव की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।

इसके लिए उन्होंने एमओआईसी को सकारात्मक नजरिया रखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुधार करने और स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित कर प्रसव की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की है। जिससे उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके।

वहीं कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में आने वालों को गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए उपायुक्त ने जिले के सभी आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में स्वयं सहायता समूह के सहयोग से कैंटीन लगाने का निर्देश दिया।

वहीं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा में उपायुक्त ने इसका कड़ाई से पालन करने तथा स्कूल सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू, सिगरेट इत्यादि का सेवन न बिक्री करने वालों पर जुर्माना लगाने व कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने तपचांची में शीघ्र ट्रॉमा सेंटर शुरू करने, गोविंदपुर में सीएससी बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बाउंड्री वॉल बनाने, स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान भारत योजना में सिजेरियन डिलीवरी होने पर माता को न्यूट्रीशन किट तथा बच्चे को बेबी किट प्रदान करने, केंदुआडीह में पुराने पीएचसी को डिमोलिश कर नया पीएचसी बनाने का निर्देश दिया।

बैठक में उन्होंने परिवार नियोजन, एनीमिया मुक्त भारत, नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम, 15वें वित्त के अंतर्गत स्वास्थ्य भवनों की स्थिति, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, सदर अस्पताल, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ सुनील कुमार, डॉ मंजू कुमारी, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, जिला परिषद के जिला अभियंता संजीव कुमार दास, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, सभी प्रखंड के एमओआईसी, सदर अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सोलर प्लांट निर्माण में बाधा दूर कर कार्य में लाएं प्रगति – उपायुक्त

धनबाद । पंचेत में सोलर प्लांट निर्माण को लेकर उपायुक्त सह जिला...

अवैध खाद-बीज प्रतिष्ठान सील

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला...

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

धनबाद । समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन...

बायोमैट्रिक उपस्थिति नही बनाने पर 10 पंचायत सचिव का रोका गया वेतन

सभी पंचायत सचिव अपने – अपने पंचायत सचिवालय में हीं बनाएं बायोमैट्रिक,...