Home झारखण्ड उपायुक्त ने की गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों की समीक्षा।
झारखण्डराज्य

उपायुक्त ने की गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों की समीक्षा।

Share
Share

सभी सरकारी भवन, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाएगा झंडोत्तोलन।

समारोह स्थल पर लगेंगे दो बड़े एलईडी स्क्रीन।

आर्म्स की प्रदर्शनी व राइफल क्लब का रहेगा स्टॉल।

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी सरकारी कार्यालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में गणतंत्र दिवस से पूर्व साफ सफाई कर ध्वजारोहण व विद्युत सज्जा करने तथा शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्शकों के लिए स्कूली बच्चों की ड्रिल, परेड, झांकी के अलावा आर्म्स की प्रदर्शनी एवं राइफल क्लब का एक स्टॉल रहेगा। वहीं गणतंत्र दिवस से पूर्व संपूर्ण रूट लाइनिंग की जांच की जाएगी और जो भी त्रुटि उजागर होगी उसे संबंधित विभाग द्वारा दुरुस्त किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मी, पुलिस पदाधिकारी, राजस्व कर्मी, पंचायत सेवक, जनसेवक को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को झांकी में दर्शाने तथा झांकी में उत्कृष्ट एवं अच्छे संदेश प्रदर्शित करने का निर्देश दिया।

वहीं परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाएगा। 24 जनवरी को सुबह 9.30 बजे उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रुप से परेड का निरीक्षण करेंगे।

बैठक में मुख्य समारोह स्थल की साफ सफाई, सौंदर्यीकरण, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, सुरक्षा, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य अतिथियों, मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था, समाहरणालय परिसर, मिश्रित भवन सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर विद्युत साज सज्जा आदि को लेकर विभिन्न पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, नगर आयुक्त आशीष गंगवार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

छात्र – छात्राओं ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली।

धनबाद । सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सरस्वती...

समाजसेवी गौतम मंडल ने सपरिवार किया मां तारा दर्शन।

धनबाद । समाजसेवी गौतम मंडल ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम में स्थित...

घर से ही तैयारी कर कतरास की खुशी कुमारी ने बैंक पीओ में पायी सफलता।

धनबाद । कतरास बाजार स्थित मिश्रा टोला निवासी कपिलदेव मिश्रा (बबलू) की...