Home झारखण्ड दवा का सेवन कर उपायुक्त ने किया कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ
झारखण्डराज्यस्वास्थहेल्थ

दवा का सेवन कर उपायुक्त ने किया कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ

Share
Share

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मंगलवार को बरमसिया स्थित मिडिल स्कूल में एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृमि मुक्त समाज का निर्माण करना केंद्र एवं राज्य सरकार का उद्देश्य है। इस दवा का सेवन नहीं करने से सरकार का पोषण कार्यक्रम व्यर्थ हो जाएगा क्योंकि शरीर में जाने के बजाय सारा पोषण कृमि को मिलेगा। कहा कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा छूट नहीं इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है। दवा के सेवन से बच्चे कृमि मुक्ति होंगे और स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।

उपायुक्त ने कहा कि अभियान के दौरान जिले में एक से 19 वर्ष के 3 लाख 86 हजार 159 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। आज बलियापुर में 23517, गोविंदपुर में 48572, टुंडी में 26853 व पूर्वी टुंडी में 9966 बच्चों को गोली का सेवन कराया जाएगा। जबकि 18 सितंबर को बाघमारा में 61170, धनबाद सदर में 80638, झरिया में 41881, निरसा में 66573, एवं तोपचांची में 26989 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं 19 सितंबर को मॉप-अप डे के दौरान बलियापुर, गोविंदपुर, टुंडी व पूर्वी टुंडी में छुटे हुए बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जाएगा। वहीं 19 एवं 20 सितंबर को बाघमारा, निरसा, झरिया, तोपचांची एवं धनबाद सदर में मॉप-अप डे के दौरान छुटे हुए बच्चों को गोली का सेवन कराया जाएगा।

इससे पहले विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से उपायुक्त का स्वागत किया। छात्राओं ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया।

अभियान के शुभारंभ के दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी के अलावा विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

NIA की टीम ने प्रज्ञा केंद्र संचालक शाहबाज अंसारी के घर में की छापेमारी

मोबाइल हैकिंग से जुड़ा हैं मामला, भारी मात्रा में नकद बरामद धनबाद...

जदयू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया सांसद सीपी चौधरी का अभिनंदन

कहा क्षेत्र की जनता का सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात...

छात्र नेता स्व. सुरेंद्र सिंह की 7वीं पुण्यतिथि मनाई गई

धनबाद । छात्र नेता स्व. सुरेंद्र सिंह की 7वीं पुण्यतिथि बड़े ही...