Home राज्य उप विकास आयुक्त ने दिलाई निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ।
राज्यझारखण्ड

उप विकास आयुक्त ने दिलाई निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ।

Share
Share

नए मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने की अपील।

धनबाद । समाहरणालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

उन्होंने मतदान के दौरान लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रतिज्ञा दिलाई।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि 76 वर्ष के बाद भी हमारे देश ने लोकतांत्रिक मूल्य को सहेज कर रखा है। मतदान के समय पूरे विश्व की नजर भारत पर टिकी रहती है। उन्होंने कहा भारतीय निर्वाचन आयोग का एक ही उद्देश्य है कि मतदान के समय एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छूटे नहीं। हमारे संविधान निर्माता ने सभी धर्म, जाति, समुदाय, महिला, पुरुष को मतदान करने का समान अधिकार दिया है।

उन्होंने समृद्ध लोकतंत्र की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। नए मतदाताओं से कहा कि अपने मतदाता पहचान पत्र का उपयोग केवल आईडेंटिटी कार्ड के रूप में नहीं बल्कि लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में प्रयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा ने सभी मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने अपने बूथ के बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम सुरक्षित करा लेने की अपील की।

मौके पर उप विकास आयुक्त सन्नी राज, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, डीएसपी डी.एन. बंका, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीएलएओ राम नारायण खालको, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, डीएसओ पंकज कुमार, एलआरडीसी मुकेश कुमार महतो, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारियों को दिलाई मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ।

धनबाद । अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने अनुमंडल कार्यालय के सभी पदाधिकारी...

परिवहन कार्यालय में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन।

धनबाद । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत धनबाद के असर्फी चैरिटेबल...