धनबाद । उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने गोविंदपुर के कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) तथा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र की विस्तृत जांच की। कर्मियों को प्रत्येक बच्चे की सही तरीके से डाटा एंट्री करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डाटा एंट्री करते समय हर कॉलम में बच्चे से संबंधित जानकारी अंकित करें। बच्चों को मिलने वाले पोष्टिक खुराक की नियमित जांच करें। इससे संबंधित कागजात भी लगाए।
उन्होंने बच्चों के वजन एवं ऊंचाई के अनुसार ग्राफिक प्रेजेंटेशन बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद उप विकास आयुक्त ने पूरे स्वास्थ्य केंद्र परिसर का निरीक्षण किया। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सन्नी राज के साथ सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वेश्वर व अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a comment