नव अधिग्रहित क्षेत्र में जुडी नई बस्तियों के लिए 1.79 करोड़ से अधिक की लागत से सड़क-नाला निर्माण का कार्यादेश जारी करते हुए बोलीं महापौर
सभी स्वीकृत विकास योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का दिया आदेश
बेतिया । महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र की दर्जनाधिक बस्तियों के लिए कुल 1.79 करोड़ से अधिक की लागत वाली सड़क-नाला निर्माण की 16 योजनाओं का कार्यादेश सोमवार को जारी किया। इस मौके पर महापौर सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र में बुनियादी ढांचा और सुविधाओं का विकास मेरी प्राथमिकताओं में ऊपर है। उन्होंने सभी स्वीकृत विकास योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का दिया आदेश अभियंताओं को दिया। इन योजनाओं की जानकारी देते हुए महापौर सिकारिया ने बताया कि
वार्ड 39 हरदिया में शिव राउत के खेत से पानी टंकी होते हुए अजय राम के घर के तरफ जाने वाली सड़क में ईट सोलिंग के स्वीकृति के साथ इस कार्य के लिए 12,20,700 की राशि निर्धारित की गई है। वही वार्ड संख्या 45 में काशी साह के पोखरा से लेकर आनन्द साह के मिल तक रोड निर्माण कार्य पर कुल राशि 12,89,900 को तथा वार्ड संख्या 36 में दारा पासवान के घर के बगल से सुरेन्द्र पासवान के घर होते हुए भूषण पासवान के घर होते हुए करीमन पासवान के घर तक रोड एवं नाला निर्माण कार्य, राशि 7,31,900 के साथ ही वार्ड संख्या 33 में भिखारी दास के घर से श्रीराम महतो के घर की ओर सड़क निर्माण कार्य के लिए 12,85,600 की राशि स्वीकृति दी गई है। वार्ड संख्या 43 में इसहाक अंसारी के घर से मशाल माई पुल तक नया नाला निर्माण कार्य के लिए 11,92,200 ,वार्ड संख्या 42 में हुसैन खान के घर से रेयाज खान के घर तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 10,00,900 तथा वार्ड संख्या 41 में रामदेव प्रसाद के घर से नरेश प्रसाद के घर तक नाला निर्माण कार्य के लिए 12,17,300 की राशि से स्वीकृति दी गई है। महापौर सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड संख्या 40 में साहेब मिश्रा के घर से छोटेलाल के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 12,53,400 रुपए और
वार्ड संख्या 42 में वकील खान के घर से हसन खान के घर तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 5,63,100 राशि से स्वीकृति दी गई है।वहीं नव अधिग्रहित क्षेत्र के ही वार्ड संख्या 27 के हजमा टोला में पवन मिश्रा के घर से रंजन पाण्डेय के घर होते हुए अशोक मिश्रा के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य के लिए 13,99,800 ,वार्ड संख्या 46 में नवका टोला में लालबचन पटेल के घर से साहेब महतो के खेत तक एवं एनएच 727 से जंग बहादूर मुखिया के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 11,48,000 की राशि स्वीकृति दी गई है।
वार्ड संख्या 37 चारगाहाँ में नरेन्द्र मिश्रा के घर होते हुए चारगाहाँ कोहड़ा नदी तक नाला निर्माण कार्य के लिए 8,44,000 से तथा वार्ड संख्या 29 धोबिया टोला में नरेश पटेल के घर से एशान मियां के घर होते हुए मनोज सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 11,90,000 राशि की मंजूरी दी गई है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 31 में प्रभु कुशवाहा के घर होते हुए झुन्नू साह के घर होते हुए रामजी साह के घर तक सड़क उच्चीकरण एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 9,51,900 की तथा वार्ड संख्या 34 में अनुप यादव के घर से सरकारी स्कूल के पहले पिपल के पेड़ तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को 12,87,300 से तथा वार्ड संख्या 28 में लक्ष्मी नगर में लक्ष्मण पटेल के घर से ब्रह्मस्थान तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को 13,56,600 की लागत से मंजूरी दी गई है।
Leave a comment