बाघमारा कोयलांचल के लोगों में खुशी की लहर
बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो से मिला फुलारीटांड़ नागरिक मंच
धनबाद : फुलारीटांड़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की संभावना से बाघमारा कोयलांचल के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।फुलारीटांड़ विकास नागरिक मंच के सदस्यों ने इस संबंध में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो से मुलाकात के बाद उन्होंने धनबाद सांसद ढुलू महतो और गिरीडीह सांसद सीपी चौधरी से दूरभाष से बातचीत पर सकारात्मक जवाब मिला।दोनों सांसदों ने आश्वासन दिया कि फुलारीटांड़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की तिथि जल्द तय की जाएगी और उद्धघाटन की औपचारिकता पूरी की जाएगी।विधायक शत्रुघ्न महतो ने मंच के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सांसदों के दिल्ली से लौटते ही इस संबंध में जल्द ही औपचारिक घोषणा होगी।इस मौके पर फुलारीटांड़ मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा,बाँसजोड़ा मुखिया समीर कुमार लाला,बबलू सिंह,प्रकाश यादव,संजय सिंह,प्रवीण गुप्ता,दिनेश यादव,रितिक गुप्ता,जीतू यादव,चंदन गुप्ता,बिष्णु साव,विश्वनाथ ठाकुर आदि मौजूद थे।
Leave a comment