बेलगड़िया टाउनशिप में चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
धनबाद । बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई।
बैठक के दौरान बेलगड़िया में चल रहे वन टाइम सिवरेज की सफाई की अद्यतन स्थिति, टाउनशिप में चल रहे विभिन्न सिविल कार्यों की अद्यतन स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य तथा स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य की प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति, एलटीएच परिवारों के सत्यापन की स्थिति, पार्क निर्माण की अद्यतन स्थिति समेत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) के सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने, सभी विकास कार्यों के एस्टीमेट बनाने, टेंडर निकालने, कार्य शुरू करने समेत विभिन्न कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक और पीडीएस दुकान हेतु प्रपोजल बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही स्किल डेवलपमेंट हेतु जल्द से जल्द आरएफपी हेतु निर्देश दिए। इसके अलावा सभी सिविल कार्यों के गुणवत्ता जांच आईआईटी से कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जेआरडीए के अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहें।
Leave a comment