Home झारखण्ड तिसरा थाना का औचक निरीक्षण, सिटी एसपी ने दिए कई आवश्यक निर्देश
झारखण्डराज्य

तिसरा थाना का औचक निरीक्षण, सिटी एसपी ने दिए कई आवश्यक निर्देश

Share
Share

धनबाद । सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अचानक तिसरा थाना पहुंचकर पुलिस व्यवस्था, थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव और लंबित मामलों की समीक्षा की। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने बताया कि थानों में जनता से जुड़े मामलों में पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और सभी आवेदन का समय पर निपटारा सुनिश्चित किया जाए।

थाना रिकॉर्ड की जांच करते हुए उन्होंने लंबित मामलों की प्रगति पूछी और संबंधित पदाधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने, रात्रि गश्ती की निगरानी बढ़ाने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

सिटी एसपी ने थाना भवन, मालखाना, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अनुशासन, समयपालन और जनता के साथ बेहतर व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लापता व्यक्ति का कुएं में मिला शव,ग्रामीणों में भय।

बेड़ो । रांची जिला के बेड़ो प्रखंड के जामटोली गांव में रविवार...

झामुमो युवा मोर्चा ने धूमधाम से मनाई दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती।

जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने केक काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि,...

समर्पण एक नेक पहल संस्था को किया गया सम्मानित।

धनबाद/भूली : भूली ब्लड डोनर ग्रुप एवं रोटी बैंक यूथ क्लब के...

समाजसेवी मो. इम्तियाज अंसारी ने किया मनपसंद कलेक्शन का उद्घाटन।

धनबाद । समाजसेवी मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ने नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर...