Home झारखण्ड राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पर धनबाद पुलिस ने आयोजित किया सामूहिक गायन कार्यक्रम
झारखण्डराज्य

राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पर धनबाद पुलिस ने आयोजित किया सामूहिक गायन कार्यक्रम

Share
Share

राष्ट्रभक्ति और एकता का दिया सन्देश, माँ भारती को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

धनबाद । राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को जिलेभर में धनबाद पुलिस की ओर से भव्य सामूहिक वन्दे मातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों, जवानों तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने एक साथ स्वर मिलाकर माँ भारती को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

जिले के सभी थाना परिसरों में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। पुलिस पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों व नागरिकों के साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया।

इस पावन अवसर पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का प्रतीक है जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में नई चेतना और ऊर्जा का संचार किया। आज उसी भावना को पुनर्जीवित करते हुए धनबाद पुलिस ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया है।

इस अवसर पर राष्ट्र की सुरक्षा, सामाजिक एकता, भाईचारा और देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों की धुनों से वातावरण गुंजायमान हो उठा और सभी ने माँ भारती को नमन किया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अपराध और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिलेभर में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशन में पुलिस ने चलाया सघन...

अवैध मुहाने की भराई, सीआईएसएफ व पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई

बाघमारा । बीसीसीएल एरिया-2 (महुदा) भाटडीह ओपी के अंतर्गत मुरलीडीह के पास...

जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त

समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश धनबाद । शुक्रवार को...

गर्भाशय के एडेनोमायोसिस से पीड़ित महिला का सदर अस्पताल में हुआ नि:शुल्क उपचार

निजी अस्पतालों में होता ₹50,000 से ₹60,000 तक खर्च धनबाद । दुर्गा...