Home झारखण्ड धनबाद एसएसपी ने किया महुदा थाना व भाटडीह ओपी का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
झारखण्डराज्य

धनबाद एसएसपी ने किया महुदा थाना व भाटडीह ओपी का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Share
Share

धनबाद । वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सोमवार को महुदा थाना एवं भाटडीह ओपी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया और थाना प्रभारी से लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, थाना परिसर की स्वच्छता, मालखाना की स्थिति एवं कर्मियों की उपस्थिति का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाई जाए ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।

एसएसपी ने आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने, थाना में आने वाले लोगों की शिकायतों का निष्पक्ष समाधान करने और गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने थाना व ओपी परिसर में साफ-सफाई, रिकॉर्ड के उचित संधारण और शस्त्रागार की स्थिति को भी बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि जनता की सुरक्षा और भरोसा पुलिस की जिम्मेदारी है, इसलिए हर शिकायत को गंभीरता से लें और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई ढिलाई न बरती जाए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के लिए मुंगेर में BFTAA द्वारा श्रद्धांजलि सभा

धर्मेंद्र हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे : हीरो राजन कुमार मुंगेर...

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 24 नवंबर को लगने वाले शिविरों की विवरणी

धनबाद । झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के...

शिविरों में प्राप्त हुए 4580 आवेदन, 497 आवेदनों का निष्पादन

“आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” : सेवा का अधिकार...

पूरे जिले में व्यापक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया

धनबाद । वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर रविवार को...