Home झारखण्ड जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम तक किया ट्रायल रन, एयर फोर्स हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग व टेक ऑफ
झारखण्डराज्य

जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम तक किया ट्रायल रन, एयर फोर्स हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग व टेक ऑफ

Share
Share

धनबाद । भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार 1 अगस्त को आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।राष्ट्रपति का शुक्रवार को सुबह 11:40 बजे धनबाद एयरपोर्ट पर आगमन निर्धारित है।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नतृत्व में बरवाअड्डा एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम के मुख्य समारोह स्थल तक कारकेड के साथ ट्रायल रन किया गया।


इससे पूर्व उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कारकेड में शामिल सभी वाहन चालकों को प्रोटोकॉल के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया तथा उसका पालन करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात एयरपोर्ट पर एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग एवं टेक ऑफ का ट्रायल किया गया। इसके बाद एयरपोर्ट से पायलट कार, वीवीआईपी कार, एम्बुलेंस सहित 50 से अधिक वाहनों के कारकेड के साथ पूरे रूट पर ट्रायल रन किया गया।
आईआईटी आईएसएम पहुंचने पर उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल, एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, माननीय राष्ट्रपति व अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए तैयार विश्राम कक्ष, स्टेज, राष्ट्रपति के लिए निर्धारित प्रवेश एवं निकास द्वार, प्रेसिडेंट सुइट, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद पुनः आईआईटी आईएसएम से एयरपोर्ट तक ट्रायल रन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्रांति कुमार गढ़ीदेशी, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

चम्पारण गौरव सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मानित हुए निर्माता अनिल शर्मा

मोतिहारी (बिहार) । भोजपुरी फिल्म निर्माता अनिल शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि चम्पारण...

मुखिया एवं पंसस ने संयुक्त रूप से ब्यूटी पार्लर एवं श्रृंगार स्टोर का किया उद्घाटन

बौआ कला । उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बौआ के समीप शुक्रवार को...

रेलकर्मी कर सकेंगे अपने पदों और विभागों की अदला बदली – ओपी शर्मा

एआईआरएफ के पहल पर रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश धनबाद ।...

बीबीएमकेयू परीक्षा नियंत्रक का कार्यकाल हुआ पूरा, एनएसयूआई छात्र नेता ने दी विदाई

धनबाद । एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजीव पाण्डेय एंव एनएसयूआई के छात्र...