धनबाद । मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
बैठक के दौरान स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर कुल प्राप्त आवेदनों पर विचार, पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों पर विचार, जिला अंतर्गत पारस्परिक स्थानांतरण, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक जिनका 2 वर्षों का परीक्ष्यमान अवधि पूर्ण हो चुका है उनका सेवा संपुष्टि, ग्रेड 4 में प्रोन्नति हेतु तैयार वरीयता सूची के स्वीकृति स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति समेत अन्य प्रस्ताव पर समिति द्वारा चर्चा की गई।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक जिनका 2 वर्षों का परीक्ष्यमान अवधि पूर्ण हो चुका है उनका सेवा संपुष्टि के लिए प्राप्त प्रस्ताव को जिला स्थापना समिति द्वारा जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही स्थानांतरण हेतु प्राप्त आवेदन ऑन के दस्तावेज जांच कर कई प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। साथ हीं ग्रेड 4 में प्रोन्नति हेतु तैयार वरीयता सूची की जांच जिला स्थापना समिति द्वारा करने हेतु निर्देशित किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला भूअर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह मौजूद रहें
Leave a comment