कानपुर । जनपद कानपुर देहात में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए जहां कर्मचारी परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
दरअसल जनपद कानपुर देहात में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एसपी तिवारी गुट के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता पर फोन पर जिला पंचायती राज अधिकारी सहित कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।वहीं जिलाध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज होकर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया।
Leave a comment