धनबाद । धनबाद सदर अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली से नाराज चिकित्सकों ने इस्तीफा दे दिया।पिछले 7 वर्षों से कार्यरत डॉ. पीपी पांडेय और डॉ. राजेंद्र कुमार ने अस्पताल प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंपा हैं।बता दें कि दोनों डॉक्टर साल 2019 में डीएमएफटी फंड के तहत अस्पताल में बहाल हुए थे।
डॉ. पांडेय मेडिसिन विभाग में तैनात थे, जबकि डॉ. राजेंद्र कुमार शिशु रोग विभाग में सेवा दे रहे थे। डॉ. पांडेय ने बताया कि अस्पताल में काम कराने के नाम पर शोषण होता था। उन्हें रोज 6-8 घंटे लगातार बैठकर 100 से अधिक मरीजों को देखना पड़ता था, फिर भी वेतन के लिए कई बार 4-6 माह इंतजार करना पड़ता था। डॉ. राजेंद्र कुमार ने भी अस्पताल की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और कुछ दिन पहले से ही अस्पताल आना बंद कर दिया था।
सदर अस्पताल में 2019 में जिला प्रशासन ने डीएमएफटी फंड से 21 डॉक्टरों की नियुक्ति की थी, जिनमें से कई डॉक्टर धीरे-धीरे अस्पताल छोड़ चुके हैं। डॉ. पांडेय और डॉ. राजेंद्र के इस्तीफे से अन्य चिकित्सकों में भी मायूसी है। फिलहाल अस्पताल में सर्जन डॉ. संजीव गोलास, डॉ. मुकेश कुमार और अन्य डॉक्टर कार्यरत हैं, लेकिन कुछ अन्य डॉक्टरों के भी इस्तीफा देने की चर्चाएँ हैं।
Leave a comment