धनबाद । सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे ओवर स्पीडिंग जागरूकता सप्ताह (रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ) के अंतर्गत पहले दिन धनबाद के सिटी सेंटर चौक के पास चार पहिया, दोपहिया, ऑटो तथा टोटो चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आमजनों को वाहनों के तेज गति से होने वाली नुकसान, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल तथा वाहन चलाते समय सामने वाले वाहन से हमेशा उचित दूरी बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई । सड़क दुर्घटना में ओवर स्पीड के कारण ज्यादा मृत्यु हो रही है, जो कि बहुत बड़ी चिंता का विषय है।इसलिए आमजनों को हमेशा वाहन नियंत्रित गति से चलाने की आवश्यकता है। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियर ऐनालिस्ट अमरेश कुमार तथा आईटी असिस्टेंट देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
                                                                        
                            
                            
                                
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment