शिवपुरी (म.प्र)। शिवपुरी जिले के बैराड़ के रहने वाले सैंकड़ो लोगों ने कलेक्ट्रेट में आकर कलेक्टर को आवेदन दिया। क्योंकि बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों तीन वार्डो के निवासी भय के माहौल में जी रहे हैं। कालामढ़-बरोद रोड स्थित जमीन पर बसे इन लोगों को आशंका है कि उनकी बस्ती को उजाड़ा जा सकता है। हाल ही में उद्योग विभाग की टीम ने सीमांकन के लिए इस क्षेत्र का सर्वे किया हैं।जिसके बाद लोगों में चिंता और बढ़ गई हैं।क्योंकि उद्योग विभाग द्वारा लगातार दो बार बस्ती के अन्दर पक्के घरों व मकानों के क्षेत्र में सर्वे एवं नाम तौल की जा चुकी है। सर्वे करने वालो ने बताया कि यह भूमि उद्योग विभाग की है।जिसमें से सभी बस्ती वालों को हटाया जायेगा। इस कारण से बस्ती के लोगों में उनके घर चले जाने का डर व्याप्त है। यदि उस क्षेत्र से बस्ती को हटाया जाता है तो हजारो गरीब लोग बेघर हो जायेगे और ना ही इनके पास रहने की दूसरी जगह भी नहीं है।इसी को लेकर सैंकड़ों लोगो ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट में आकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया।इसके बाद भी कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
Leave a comment