रांची । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जानलेवा कफ सीरप की गैरकानूनी खरीद-बिक्री के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे से ईडी की टीमें झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक साथ 25 स्थानों पर छापेमारी की। इसमें रांची के प्रसिद्ध व्यवसायिक प्रतिष्ठान शैली ट्रेडर्स का ठिकाना भी शामिल है, जिसके जरिए झारखंड में इस कफ सीरप का बड़ा कारोबार चलने की बात सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची में एक साथ छापे डाल रही हैं। इस कार्रवाई में उन व्यापारियों को भी निशाने पर लिया गया है, जो इस खतरनाक कफ सीरप की सप्लाई चेन से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा ईडी ने मामले में सीए विष्णु अग्रवाल को भी जांच के दायरे में रखा है।
रांची में ईडी ने व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना स्थित गोदाम और उसके आवास पर भी तलाशी ली है। जांच अधिकारियों का कहना है कि शैली ट्रेडर्स के माध्यम से इस अवैध कफ सीरप का सालाना कारोबार पांच करोड़ रुपये से अधिक का है।
ईडी की यह कार्रवाई अवैध दवा कारोबार में शामिल नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
Leave a comment