बौआ कला : बौआ कला उत्तर पंचायत अंतर्गत स्थित डी नोबिली भूली स्कूल के मुख्य द्वार के समीप आठ लेन सड़क पर स्कूल प्रबंधन की गाड़ियों की पार्किंग की जाती हैं।जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।जबकि,स्कूल से थोड़ी दूर घुमाव पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।वहीं वाहन चालकों द्वारा आने जाने वालों लोगों के साथ कई बार दुर्व्यवहार भी किया जाता हैं।उक्त बातें ग्रामीणों का कहना हैं। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। बौआ कला उत्तर पंचायत के ग्रामीण के साथ किसी चालक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।जिसको लेकर आस पास के ग्रामीण स्कूल पहुंचे एवं मोहलीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. आजाद उर्फ आजाद मुखिया, मुखिया भीम लाल रजक एवं पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक के नेतृत्व में स्कूल प्राचार्या से मुलाकात कर वार्ता की।प्राचार्या से आजाद मुखिया ने ग्रामीणों की बातों को रखते हुए कहा कि स्कूल वाहन को कैंपस में ही पार्किंग की जाए।सड़क पर यूं लगा कर,आठ लेन सड़क को पार्किंग स्थल बनाने का कार्य न हो।चूंकि, स्कूल प्रबंधन के पास पर्याप्त जगह हैं।साथ ही वाहन चालकों द्वारा दुर्व्यवहार करने की बात पर भी नाराजगी जताया।कहा कि इस प्रकार का मामला बार – बार जारी रहा तो फिर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी।
ग्रामीणों की बातों को सुनते हुए स्कूल प्राचार्या ने आश्वस्त किया कि आगे से सड़क पर वाहन नहीं लगाया जाएगा एवं दुर्व्यवहार करने वाले चालकों पर स्कूल प्रबंधन कार्रवाई करेगी।मौके पर भारी संख्या में बौआ कला उत्तर एवं मोहलीडीह पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहें।
Leave a comment