Home झारखण्ड आंगनबाड़ी केंद्रों का सशक्तिकरण जिला प्रशासन की प्राथमिकता – उपायुक्त
झारखण्डराज्य

आंगनबाड़ी केंद्रों का सशक्तिकरण जिला प्रशासन की प्राथमिकता – उपायुक्त

Share
Share

उपायुक्त ने किया बाबूडीह के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

आंगनबाड़ी को मॉडल आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल के तर्ज पर किया जा रहा विकसित

सकारात्मक माहौल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना उद्देश्य

धनबाद : बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बाबूडीह स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खेलकूद वाले क्षेत्र, क्लासरूम, किचन, वाशरूम, पोषण वाटिका समेत पूरे परिसर में चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं कमियों को सुधारने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। इसके लिए पहले बाबूडीह स्थित आंगनबाड़ी को मॉडल आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इसके सफलता के बाद जिला के बाकी मॉडल आंगनबाड़ी को भी इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा की आंगनबाड़ी केंद्रों का सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है,क्योंकि यहां पढ़ने वाले बच्चे देश के भविष्य हैं। इन केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना, धात्री और गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।

मौके पर डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, डीएमएफटी पीएमयू के सदस्य, सेविका समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गुरुजी मानते थे बिनोद बाबू को पिता समान,उन्होंने लिखा झारखंड पिता बिनोद बाबू

झामुमो की आधिकारिक मान्यता की मांग, राज्य पिता बने शिबू सोरेन रांची...

उपायुक्त ने माताओं को प्रदान की न्यूट्रिशन किट, नवजात शिशु के लिए बेबी किट

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बुधवार को सदर...