Imran Khan Offered Chadar : 218वें उर्स के अवसर पर बीडी एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर एवं नेता – अभिनेता इमरान खान ने मंगलवार को अपनी पत्नी संग रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की। इमरान ने रिसालदार शाह बाबा से समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं।
Imran Khan Offered Chadar : रांची । बीडी एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर एवं नेता – अभिनेता इमरान खान अपनी पत्नी संग मंगलवार को 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर पहुंचे। इमरान ने वहां परंपरा के अनुरूप चादरपोशी की और समस्त देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति एवं खुशहाली की दुआएं मांगीं।
उद्यमी इमरान खान ने की चादरपोशी की रस्म अदा
उद्यमी इमरान खान ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम सभी लोग उर्स के मौके पर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में चादरपोशी के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने यहां चादरपोशी की रस्म अदा की और रिसालदार शाह बाबा से समस्त देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
Leave a comment