विभिन्न वार्डों की कुल 54,22,942 रूपये लागत वाली तीन योजनाओं का संबंधित संवेदकों को महापौर ने सौंपा कार्यादेश
बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र से संबंधित विभिन्न नागरिक सुविधाओं का विस्तार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इसी क्रम में कुल 54,22,942 रूपये लागत वाली तीन योजनाओं का कार्यादेश उनके स्तर से संबंधित संवेदकों को सौंपा गया है। इसकी जानकारी देते महापौर सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 4 में स्थित डोमा साह के घर से राजेश श्रीवास्तव के घर तक रोड निर्माण एवं मुकुंद दुबे के घर से बबलू चौधरी के घर तक रोड निर्माण कार्य के लिए कुल 1674085 लागत वाली योजना को नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित किए जाने के आधार पर संबंधित संवेदक को कार्यादेश सौंपा गया है। महापौर सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 6 में राजेश कुमार के घर से राजू प्रसाद के घर तक सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य का कार्यादेश भी सौंपा गया है। इस योजना के लिए 526977 की लागत को स्वीकृति दी गई है। महापौर ने बताया कि इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के नव अधिग्रहित शहरी क्षेत्र के वार्ड 42 में बाघमारवा टोला का कब्रिस्तान का चहारदीवारी का निर्माण कार्य के लिए कुल 3221880 की लागत वाली योजना का भी कार्यादेश भी इसके साथ ही सौंपा गया है। महापौर सिकारिया ने बताया कि कि सभी योजनाओं को पूरी मानक गुणवत्ता के साथ चालू वित्तीय वर्ष में ही पूरा करने का आदेश जारी किया गया है।
Leave a comment