Home Breaking News संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड में रूट बदलने वाले संगठन को किया निलंबित
Breaking Newsराज्यराष्ट्रीय न्यूज

संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड में रूट बदलने वाले संगठन को किया निलंबित

Share
Share

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि बिल के खिलाफ देशभर में किसानों का विरोध प्रदर्शन तेजी से हो रहा है। जहां बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा जैसी घटनाएं देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ विदेशी ताकतें देश को तोड़ने में कोई कसर नही छोड़ रही है ऐसे में विपक्ष दल भी रोटियां सेकने से पीछे नहीं हट रहा है। वहीं इस बीच  जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में निकाली गई ‘ट्रैक्टर रैली के दौरान रूट बदलने वाले दो संगठनों को संयुक्त किसान मोर्चा ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इन दोनों किसान संगठनों के खिलाफ जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है।

रणनीति पहले से तैयार थी ?

जांच कमेटी इस मामले में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी कि दोनों किसान संगठनों के पदाधिकारी रास्ता भटक गए थे या फिर रणनीति पहले से तैयार थी । वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने यह भी साफ किया है कि भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मोर्चा से बातचीत किए बिना ही आंदोलन की रणनीति बदली और यूपी व उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करने का फैसला लिया।

farmers protest
farmers protest

कुंडली बॉर्डर पर शनिवार शाम को पंजाब के 32 किसान संगठनों की जगह केवल 14 संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसके बाद पंजाब किसान यूनियन के रूलदू सिंह मानसा, भाकियू क्रांतिकारी के दर्शनपाल, जमहूरी किसान के रघुवीर सिंह समेत अन्य ने चक्का जाम की सफलता से लेकर आंदोलन की अगली रणनीति जल्द बनाए जाने की बात कही।

वहां किसान नेताओं ने बताया कि भाकियू क्रांतिकारी सुरजीत फूल गुट के अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल व आजाद किसान कमेटी के हरपाल सिंह सांगा को अभी निलंबित किया गया है। रुलदू सिंह मानसा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर परेड के दौरान जितने भी संगठन के लोग अन्य रूट पर गए थे, उनके खिलाफ कमेटी जांच कर रही है और इसलिए ही अभी उनको निलंबित किया गया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जोगता थाना क्षेत्र में गैस रिसाव से भू-धंसान,मकान ध्वस्त

कतरास । जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत सात नंबर के समीप गैस रिसाव...

चन्द्रवंशी समाज के पुरोधा स्व. धीरेन रवानी की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

राजगंज : प्रगति कोचिंग संस्थान डो़मनपुर राजगंज मे अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय...

मंगलवार को सदर अस्पताल में रहेंगे मनोरोग विशेषज्ञ

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर मंगलवार...

मां तारा इलेवन पुरुलिया विजयी, रोहित यादव ने दी ट्रॉफी

कतरास : यादव स्पोर्टिंग क्लब तेतुलिया द्वारा आयोजित 6 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट...