खुशी से भावुक हुए माता – पिता, गांव के लोगों में गर्व
हंटरगंज (चतरा) : जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत कनौदी गांव निवासी नंदकिशोर यादव का पुत्र सुजीत कुमार यादव अपने सपनों को पंख देते हुए अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए मध्य प्रदेश में स्थित आर्मी सागर के लिए रवाना हुआ। उसके प्रस्थान के साथ ही पूरे गांव में गर्व और हर्ष का माहौल है। बताया जाता है कि युवक साधारण किसान परिवार से हैं। सीमित संसाधनों के बीच रहकर भी उन्होंने बचपन से फौजी जीवन का सपना देखा। इसी जुनून और कड़ी मेहनत ने उन्हें मुकाम तक पहुंचाया है। सुजीत के रवाना होते ही एक ओर जहां बेटे की नई सफर की खुशी झलक रही थी तो वहीं भावुकता भी साफ दिखी।
पिता नंदकिशोर ने कहा कि बेटा जब देश के लिए कदम बढ़ा रहा है तो इससे बड़ा गर्व किसी पिता के लिए नहीं हो सकता है। ग्रामीणों ने भी सुजीत को शुभकामाएं देते हुए उसे देश का सच्चा सपूत बताया।
इस दौरान चकला पंचायत मुखिया दीपा भारती और जीरो टू सक्सेस एकेडमी हंटरगंज के संचालक सह प्रशिक्षक दीपक कुमार ने सुजीत को फूलों की वर्षा और फूलमाला पहनाकर उसे अग्निवीर ट्रेनिंग के लिए रवाना किया।
ट्रेनिंग के लिए रवाना होते समय परिजनों और प्रशिक्षक दीपक कुमार ने उसकी सलामती और सफलता के लिए दुआएं भी की।वहीं सुजीत ने असफल हुए साथियों को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी चीज का जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं,बस हौसला बुलंद होना चाहिए,मेहनत जारी रखें।आपकी सफलता एक ना एक दिन कदम जरूर चूमेगी। इस दौरान गांव में वंदे मातरम,भारत माता की जय और जय हिंद के जयघोष से पूरा गांव गूंजा, इस दौरान खुशी से माता- पिता और चकला मुखिया दीपा भारती भी भावुक हो गए।मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Leave a comment