हंटरगंज (चतरा) : हंटरगंज थाना क्षेत्र के उरैली में जमीन के विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से अनिल यादव (48) रविन्द्र यादव, मुरारी यादव,चंद्रशेखर यादव और गुड्डू यादव को चोटें आईं। परिजनों ने अपने निजी वाहन पर घायलों को लेकर हंटरगंज सीएचसी पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया। गंभीर रूप से घायल गुड्डू यादव और अनिल यादव को गंभीर स्थिती रहने के कारण गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां गुड्डू की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। इस दौरान अनिल यादव ने गांव के ही संजय यादव समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ आवेदन दी। वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने मे आवेदन देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Leave a comment