बिजनौर (यूपी) । जनपद में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका हैं।जिससे एनएच 119 दिल्ली पौड़ी मार्ग पर गंगा का पानी आ गया हैं।यह मार्ग फिलहाल बंद है। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।बिजनौर के कई दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में हैं।जहां गंगा का पानी घरों में दो से तीन फीट तक भर गया है।गलियां जलमग्न हैं और कई जगह बिजली के पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं,वहीं भोजन की व्यवस्था वहीं करनी पड़ रही है।गांव में आम आवाजाही केवल नावों के माध्यम से संभव है।मुख्य सड़क डूबने से आवागमन पूरी तरह रुक गया है। प्रशासन अभी तक राहत और बचाव कार्य सही ढंग से शुरू नहीं कर पाया है,जिससे ग्रामीणों में रोष है। वृद्ध, महिलाओं और बच्चों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र नाव, राहत सामग्री और चिकित्सा सहायता भेजने की मांग की है।जलस्तर की बढ़ोत्तरी ने सभी को चिंता में डाल दिया है।
Leave a comment