Home झारखण्ड मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक संजीव सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन से की वार्ता।
झारखण्डराज्य

मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक संजीव सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन से की वार्ता।

Share
Share

धनबाद । पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले लोदना क्षेत्रिय कार्यालय के महाप्रबंधक कक्ष में शुक्रवार को मजदूरों की समस्याओं को लेकर वार्ता की।उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को कहा कि साईडिंग के 256 मजदूरों के पीएफ का पैसा 2007 से 2017 तक आउटसोर्सिंग कंपनी ने जमा नहीं किया हैं।उन कंपनियों को कोयला भवन से ब्लैक लिस्टेड कर अर्नेस्ट मनी को मजदूरों के पीएफ में जमा किया जाये।देव प्रभा कंपनी 2023,2024 एवं 2025 का पीएफ जमा नहीं किया हैं।उसे जमा कराया जाये।साइडिंग के मजदूरों को वेतन पर्ची, आईडी कार्ड तथा हेल्थ कार्ड एक महीने के अंदर निर्गत किया जाये।मृत मजदूरों के आश्रितों को आईडी कार्ड तथा पीएफ नंबर निर्गत किया जाये।कुछ विशेष युनियन के मजदूरों का पैसा काटा गया है। उसका भुगतान किया जाये।इन सभी कार्यों के निष्पादन को लेकर पूर्व विधायक संजीव सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन को एक महीने का समय दिया हैं।यदि कार्य समय पर पूर्ण नहीं हुआ तो जनता श्रमिक संघ आंदोलन को बाध्य होगी।जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन की होगी।बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से सभी मांगो और विषयों पर चर्चा कर जल्द निष्पादन किए जाने को आश्वस्त किया गया हैं।वार्ता में प्रबंधन की तरफ से महाप्रबंधक एस के सिन्हा, एपीएम दिलीप कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार कश्यप, वित्त पदाधिकारी उपस्थित रहें।वहीं जनता श्रमिक संघ की ओर से श्रमिक संघ के संतोष सिंह मुद्रिका पासवान,शैलेन्द्र उर्फ छोटू,संजय यादव,आलोक,पंपम, रविकांत पासवान,रामाधार सिंह, गोपाल चौधरी, मोहन पाण्डेय, अजय एवं आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से मिथिलेश सिंह तथा बड़ी संख्या में जनता श्रमिक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहें।वार्ता उपरांत पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित बीसीसीएल महाप्रबंधक ने घनुआडीह और क़ुजामा क्षेत्र के उत्खनन क्षेत्र दौरा कर वहां रह रहे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर बसाए जाने का निर्देश दिया।जहा प्रबंधन द्वारा शीघ्र ही विस्थापन पर अपनी सहमति जताई गई।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

छात्र – छात्राओं ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली।

धनबाद । सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सरस्वती...

समाजसेवी गौतम मंडल ने सपरिवार किया मां तारा दर्शन।

धनबाद । समाजसेवी गौतम मंडल ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम में स्थित...

घर से ही तैयारी कर कतरास की खुशी कुमारी ने बैंक पीओ में पायी सफलता।

धनबाद । कतरास बाजार स्थित मिश्रा टोला निवासी कपिलदेव मिश्रा (बबलू) की...