रांची : विगत दिनों झारखंड साहित्य संगम की राज्य कमीटी का गठन किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कवि ,साहित्यकार , शायरों और शिक्षाविदों ने अपने-अपने विचार पेश किये और साहित्य संगम के विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। इस बैठक में साहित्य संगम के पलामू प्रमंडलीय सचिव बरकतुल्लाह बरकत ने साहित्य संगम के लक्ष्य और उद्देश्य के 8 सुत्री प्रस्ताव को प्रस्तुत किया।जिसे ध्वनि मत से पास कर लिया गया।साहित्य संगम के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के चयन के पशचात संस्था के संरक्षक नसीर अफसर , अध्यक्ष कफीलूर रहमान, मुख्य सचिव डॉक्टर ओम प्रकाश ने संस्था के संस्थापक डॉ अमीन रहबर को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अमीन रहबर ने कहा कि झारखंड साहित्य संगम की शाखाएं झारखंड के हर जिलों में कायम की जाएंगी। अभी कुछ जिलों में इसकी शाखाएं कायम कर ली गई है और बताया कि हम हर भाषा और जुबान के साहित्यकारों के साथ मिलकर काम करेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से गुलशन हाल के सचिव सैफुल हक , संरक्षक वासुदेव प्रसाद,सियाराम सरस,अनजेश कुमार, बद्र विकार ,डॉक्टर ग़ालिब नश्तर, मास्टर मो. इरफान बरकतुल्लाह बरकत , एमजे अजहर , मीणा बंधन, वीना श्रीवास्तव, नेहाल सुरयावी,शमसुल होदा, मेराज अहमद और मंजर हुसैन आदि मौजूद रहे।
Leave a comment