निरसा । धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पांच से छः अपराधी किस्म के व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने हेतु नीलकुटी मोड़ के पास एकत्रित होने वाले हैं। तत्पश्चात् वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल नीलकुटी मोड़ के पास पहुँची तो पाया कि तीन मोटरसाइकिल खड़ा कर पांच व्यक्ति योजना बना रहे हैं। पुलिस गाड़ी को देखते ही सभी पाँचो व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगे, जिसमें से चार व्यक्ति को छापामारी दल द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।पकड़ाये व्यक्ति को बारी-बारी से उसका नाम, पता पूछे जाने पर उनलोगों ने अपना-अपना नाम शेख हाजीरूल, शेख दिलावर, सद्दाम अंसारी उर्फ भोलू, शेख आरिफ बताया। चारो अपराधकर्मी एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर के रहने वाले हैं।भागने में सफल रहा व्यक्ति का नाम शेख डालिम हैं।वह भी एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर का निवासी हैं।लेकिन, उसका स्थाई पता वीरभूम (पश्चिम बंगाल) बताया गया। पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी के क्रम में शेख हाजीरूल उर्फ हाजीरूल के बांये कमर में खोसा हुआ एक देशी लोडेड पिस्टल, जिसके मैगजीन में दो अदद जिंदा कारतुस था तथा इनका पहना हुआ पैंट के दाहिनी पॉकेट से एक मोबाइल मिला। सद्दान अंसारी उर्फ भोलू के बायें कमर में खोसा हुआ एक देशी पिस्टल, जिसके मैगजीन में दो जिंदा कारतुस तथा पहना हुआ पैंट के बायें पीकेट से एक खाली मैगजीन मिला। शेख आरिफ के पॉकेट से एक जियो भारत लिखा हुआ नीले रंग का कीपैड फोन बरामद हुआ। बरामद आग्नेयास्त्र, कारतुस एवं मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर उपरोक्त चारों व्यक्तियों द्वारा न तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। उसके उपरांत चार मोटरसाइकिल एवं आग्नेयास्त्र तथा कारतुस तथा मोबाइल को विधिवत् जब्त किया गया। पूछताछ में पकड़ाये व्यक्तियों ने बताया कि वे लोग निरसा में किसी पेट्रोल पंप में लूटपाट करने की योजना बना रहे थे।
Leave a comment