धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चिरकुण्डा निचे बाजार दास टोला में कुछ साईबर अपराधकर्मी के द्वारा घर में एकत्रित होकर साईबर अपराध किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक साईबर अपराध रोकथाम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया एवं चिरकुण्डा थाना क्षेत्र के चिरकुण्डा नीचे बाजार दास टोला के घर में विधिवत छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में घर के एक कमरे में चार अभियुक्तो को साईबर अपराध करते हुए 08 मोबाईल, 01 टैब एवं 07 सिम के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। इनसे पुछताछ करने पर बताया गया कि ये लोग एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के अधिकारी बन खाताधारक को कॉल कर केवाईसी अपडेट नहीं होने की बात बताकर उनसे ओटीपी लेकर या कॉल फारवर्ड कर या लिंक भेजकर साईबर फ्रॉड करते है। इनके पास से जप्त मोबाईल एवं टैब का जाँच करने पर पाया कि उक्त के विरुद्ध NCRP पोर्टल में छह शिकायत दर्ज है।जिसमें 1,37,418 रुपए का साईबर ठगी किया गया है।
Leave a comment