धनबाद । सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की आधारभूत संरचना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन में विद्युत/ पेयजल/शौचालय की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका निर्माण, सेविका/सहायिका के पदों की नियुक्ति एवं मानदेय, पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सेविका सहायिका के आयुष्मान कार्ड निर्माण, एमटिसी (MTC) में बच्चों को भर्ती कराने तथा उन्हें पोषण आहार देने समेत विभिन्न कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं उन्होंने कहा कि जो भी नए आंगनबाड़ी केंद्र बन चुके हैं पर शिफ्टिंग का कार्य नहीं किया गया है वहां जल्द से जल्द नए आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट किए जाएं। साथ हीं जहां भूमि विवाद या भूमि नही होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कार्य नही हो पा रहा है वैसे स्थानों को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने कहा की इस रिपोर्ट को अंचलवार सभी अंचलाधिकारी को भेज कर निर्माण कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा।
वहीं बैठक में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के आयुष्मान कार्ड बनाने, उनका मानदेय भुगतान करने हेतु सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं सडीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा MTC में बच्चों को भर्ती कराने तथा उनका फॉलोअप करने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ माह में विभागीय गाईड लाईन के अनुरूप सेविका एवं सहायिका जहां भी पद रिक्त है वहां नियुक्ति की प्रक्रिया की गई है कई रिक्तियां को भरा भी गया है वहीं कई रिक्तियां अभी भी खाली है। उपायुक्त ने जल्द से जल्द शेष बचे रिक्तियों को ग्रामसभा कराकर पारदर्शी एवंं निष्पक्ष रुप से चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उक्त बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, सभी सीडीपीओ, डीएमएफटी टीम सभी महिला पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
Leave a comment