Home झारखण्ड दो बाइकों की जोरदार टक्कर में चार लोग घायल
झारखण्डराज्य

दो बाइकों की जोरदार टक्कर में चार लोग घायल

Share
Share

गिरिडीह । बगोदर थाना क्षेत्र में बनपुरा-चिचाकी मुख्य मार्ग पर आमने-सामने दो बाइकों की जोरदार टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में पचम्बा निवासी संदीप कुमार, जो पल्सर बाइक पर सवार थे, गंभीर रूप से घायल हुए। दूसरी बाइक पर सवार कुसमरजा निवासी विक्रम पांडेय और उनके साथ मौजूद दो अन्य युवक भी इस दुर्घटना में घायल हो गए।हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और घायलों की मदद में जुट गए। लोगों ने सभी घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी, जिस कारण यह भीषण टक्कर हुई।इसी दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई औरकुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस मौके पर पहुंच गए। बगोदर उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों घायलों को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां सभी का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार एक युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों देखी गई। ग्रामीणों ने कहा कि बनपुरा-चिचाकी मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार में वाहनों के चलने से हर सप्ताह कोई न कोई दुर्घटना घट रही है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपायुक्त ने NDRF की एक्सपर्ट टीम के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

उपायुक्त ने केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव मामले को लेकर NDRF की...

भ्रष्टाचार एवं बिचौलियाँ तंत्र के खिलाफ सत्याग्रह शुरू

बाघमारा । सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम स्वराज अभियान के प्रमुख जगत महतो...

खूंटी में हाथियों का कहर,60 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत

रांची । खूंटी जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा...

सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

हंटरगंज (चतरा) । हंटरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सड़क दुर्घटना में...