कतरास : शनिवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत डीबीसीएस निचितपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड तथा लायंस क्लब ऑफ कतरास के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया।जिसमें कतरास सहित आस – पास के सभी क्षेत्रों से आये लगभग 204 मरीजों का जांच डॉ गुरचरण सिंह और उनकी टीम में शामिल मिस मोना,प्रशांत मंडल,रुखसाना परवीन,मौलिक श्याम के द्वारा किया गया। जिसमें जांचोपरांत 58 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनका ऑपरेशन स्लॉट के अनुसार किया जाएगा।कैंप के आयोजक कुमार चंदन ने बताया कि कैंप को सफल बनाने में डॉ उमाशंकर, डॉ रूद्रेश, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ आकाश दीप एवं सक्रिय सहयोगियों शिवांगी सिंह,रूबी परवीन, में संजय कुमार, आनंद सिंह, विशाल सिंह,दिवाकर सिंह, नियति कुमारी,प्रकाश रवानी,मो. अरमान, अभिषेक क्षेत्री,दीपक रवानी,अजय सिंह,प्रिंस सिंह,शशि शर्मा,अमन कुमार ,हीरा प्रसाद कर्ण,दीपक शर्मा तथा लायंस क्लब कतरास की ओर से कृष्ण,कन्हैया राय,विभूति सिंह,अचिंतो कुमार बॉस,मधुमाला,विष्णु प्रसाद चौरसिया एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a comment