बेतिया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन) के छात्र-छात्राओं के लिए JEE (Mains) एवं NEET-2026 प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कोचिंग कार्यक्रम हज भवन, पटना में संचालित होगा।
सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, पश्चिम चम्पारण अब्दुल राशीद ने बताया कि कोचिंग केंद्र हज भवन, पटना द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल 60 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। इच्छुक एवं पात्र अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थी JEE (Mains) एवं NEET-2026 परीक्षा की तैयारी हेतु उक्त रिक्तियों के विरुद्ध नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना Admit Card एवं Result के साथ दिनांक 17.12.2025 से 27.12.2025 तक की अवधि में हज भवन, पटना में संपर्क स्थापित करना होगा, ताकि कोचिंग प्रशिक्षण में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
Leave a comment