कतरास । शुक्रवार की दोपहर कतरासगढ डी.ए.वी.स्कूल के सामने शहीद पार्क में स्थित शहीद अशफ़ाक उल्ला खान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत के महान स्वाधीनता संग्रामी काकोरी कांड क्रांति/आंदोलन के नायक शहीद रामप्रसाद बिस्मिल,शहीद अशफ़ाक उल्ला खान,शहीद राजेन्द्र लाहिडी,शहीद रोशन सिंह का शहादत दिवस मनाया गया और याद किए गयें।राजेन्द्र प्रसाद राजा के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ.मृणाल,शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा,झामुमो नेता सह BCKU केंद्रीय सचिव कंचन महतो, इप्टा के बिष्णु कुमार,रंजन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद महतो,सुशील कुमार सहित कई साथियों ने संबोधित किया और श्रद्धा-सुमन अर्पित की।
Leave a comment