कतरास । समाजसेवी दिलीप दाशौंधी की छोटी पुत्री ने खेलकूद प्रतियोगिता योगा में गोल्ड मेडल जीतकर बाघमारा का नाम रौशन किया। इसी खुशी के मौके पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने पीहू भट्ट को बुके देकर और मिठाई खिलाकर उसे सम्मानित किया। साथ में विधायक ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस बच्ची की पढ़ाई में कोई दिक्कत हुआ तो वे उसका पूरा साथ देंगे। बता दे कि पीहू भट्ट टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में क्लास 6 की छात्रा है। वह पढ़ाई में भी अत्यंत बुद्धिमान है। पांचवीं कक्षा में उन्होंने 95 प्रतिशत अंक लेकर आई थी।
इस मौके पर दिलीप दाशौंधी, कैलाश दाशौंधी और उनके बड़े भाई राजेश दाशौंधी और उनके छोटे भाई आशीष दाशौंधी के अलावा राजकुमार दाशौंधी, पंकज दाशौंधी, कार्तिक दाशौंधी, विवेक हजारी, सोनू दाशौंधी के अलावा अन्य लोग शामिल हुये।
Leave a comment