Home क्राईम गोरखपुर के व्यापारी ने सोहिल एन्ड कंपनी और उसके संचालकों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
क्राईममध्य प्रदेशराज्य

गोरखपुर के व्यापारी ने सोहिल एन्ड कंपनी और उसके संचालकों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Share
Share

शिवपुरी (मप्र) । उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के एक व्यापारी ने शिवपुरी के सोहिल एन्ड कंपनी और उसके संचालकों पर 2 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। व्यापारी नासिर अली, जो दिनेश गुप्ता एंड कंपनी के नाम से सब्जियों का थोक व्यापार करते हैं, ने बताया कि उन्होंने 28 जुलाई 2025 को शिवपुरी की सोहिल एंड कंपनी से 31 टन प्याज खरीदी थी और उसी दिन बैंक से पूरा भुगतान कर दिया था। 30 जुलाई को जब प्याज गोरखपुर पहुंची तो उसकी गुणवत्ता काफी खराब निकली और बाजार में इसकी कीमत मात्र 6 रुपए किलो बताई गई। इस पर जब कंपनी की तरफ से प्रदीप रावत ने बात की उन्होंने प्याज को बिहार की सीतामढ़ी मंडी में भेजने की बात कही और नगद राशि लौटाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद व्यापारी ने अपनी प्याज सीतामढ़ी मंडी में भेज दी और व्यापारी ने बताया कि जब उन्होंने अपने व्यक्ति को पैसे लेने शिवपुरी भेजा तो उसे उन लोगों ने बस स्टैंड के पास श्री हरि होटल में बुलाया। वहां प्रदीप रावत, अनिल रावत, रिंकू रावत और कल्लू रावत ने उसे गालियां दीं। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
व्यापारी के अनुसार, आरोपी पहले भी अन्य व्यापारियों को इसी तरह ठग चुके हैं। उनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड कोतवाली में भी दर्ज है। व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इन लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए। साथ ही उनके 2.70 लाख रुपए वापस दिलाए जाएं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी में परियोजना विस्तार का निरीक्षण

जीएम ने जलजमाव की समस्या को लेकर दिए निर्देश कतरास : बीसीसीएल...

कतरास कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

कतरास : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के...