धनबाद । टुण्डी अंचलाधिकारी सुरेश कुमार वर्णवाल द्वारा गुरुवार को गोविन्दपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग टुण्डी के जियाजोरी टुण्डी जिसका मौजा जियाजोरी मौजा नं -43 खाता नं -58 प्लाट नं 151, 223, 224, 228, 229, 89,91,147,154,157 कुल रकवा 10 एकड़ 34 डिसमिल सर्व खतियान के अनुसार ग़ैर आबाद खाते की भूमि है तथा जमाबंदी( झारखंड ) बिहार सरकार के नाम से दर्ज है, उस ग़ैर आबाद भूमि पर सरकारी बोर्ड लगाया गया। उक्त वर्जित भूमि पर बिना सक्षम न्यायालय के आदेश के भूमि पर किसी भी प्रकार की ख़रीद बिक्री या अवैध कब्जा/निर्माण करने वाले पर प्रशासन सख़्ती से निपटेगी।
बताते चलें कि टुण्डी के भू माफियाओं द्वारा ग़ैर मजरूआ ज़मीन पर पैनी नज़र था जो आज़ अंचलाधिकारी की कठोर कार्रवाई के कारण उन लोगों के मंसूबे में पानी फिर गया ।
अंचलाधिकारी टुण्डी ने चेतावनी लहजे में कहा कि किसी भी व्यक्ति ने सरकारी संपत्ति पर बिना कागजात का अपना दावा कर कब्जाने की कोशिश की तो उसे सरकार सख्ती से निपटेगी।
मौके पर अंचलाधिकारी सुरेश कुमार वर्णवाल,अंचल निरीक्षक शहाबुद्दीन अंसारी, सरकारी अमीन बैजू यादव, आजसू नेता सोनू मंडल,कोल्हर मुखिया विजय कुमार मंडल, उपमुखिया बासुकी ठाकुर , पूर्णाडीह उपमुखिया रितेश कुमार पाण्डेय, अरविंद सोरेन,फैनीलाल यादव, पार्वती चरण पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a comment